
आम सभा, भोपाल : आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करता है परिणाम स्वरूप छात्रो को मिलता है 360 डिग्री डेव्लपमेंट। हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आईईएस ग्रुप के छात्रो का प्लेसमेंट, आकडेमिक्स एवं स्पोर्ट्स में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन जहा छात्रो ने नेशनल एवं स्टेट लेवेल पर ख्याति प्राप्त की। इनहि सफलताओ पर आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स को एक निजी अवार्ड फंकशन में माननीय मंत्री पी सी शर्मा, जनसंपर्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नागरिक, मध्य प्रदेश सशन द्वारा एक्सलेन्स अवार्ड फॉर बेस्ट प्लेसमेंट से सम्मानित किया गया।
आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा 2019 बैच के इंजीन्यरिंग, पॉलिटैक्निक, फारमेर्सी एवं मैनेजमेंट के छात्रो के लिए ओपन, पूल एवं क्लोज़ कैम्पस के जरिये आकर्षक पैकेज पर छात्रो का देश विदेश कि जानी मानी कंपनियो मे प्लेसमेंट मिला। आईईएस ग्रुप द्वारा 2019 बैच के लिए आईबीएम, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, जेनसर टैकनोलजी, जेनपैक्ट, अमेज़न, ब्रिज स्टोन, रेव टेक्नोलॉजीस आदि 58 कंपनी में 784 स्टूडेंट्स सिलैक्ट हुये जिनमे से 30 से आधिक छात्रो के पास 2-5 कंपनी के मल्टिपल ऑफर है साथ ही बैच 2018 के छात्रो के लिए 50 कंपनी द्वारा 815 छात्रो को कैम्पस प्लेसमेंट मिल चुका है। इसी क्रम में पिछले 6 वर्षो में आईईएस ग्रुप द्वारा 5500 से आधिक छात्रो को प्लेसमेंट मिल चुका है।
हल ही में आईईएस ग्रुप को सुनियोजित, पर्यावरण के अनुकूल, हरे भरे परिसर में योगदान के लिए आईजीबीसी हैद्राबाद द्वारा ग्रीन आइडल अवार्ड से नवाजा जा चुका है साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य का पहला तम्बाकू मुक्त शैक्षिक परिसर के सम्मान का भी गौरव प्राप्त है। आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की डायरेक्टर डॉ सुनीता सिंह ने इस कामियाबी के लिए सभी का योगदान बताया एवं पूरे स्टाफ को बधाई दी।
Dainik Aam Sabha