आम सभा, भोपाल : कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लॉक डाउन के दौरान शराब एवं गुटखा विक्रय व परिवहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । इस दौरान कुछ तस्करो व्दारा कमाई के लालच मे अवैध रूप से शराब बनाकर एवं गुटखा आदि की तस्करी व विक्रय किया जा रहा है, जिनकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा दिये गए दिशा निर्देशो के पालन मे अवधपुरी पुलिस व्दारा अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।
थाना अवधपुरी क्षेत्र मे ग्राम झागरिया मे बंजारा समाज के कुछ लोगो व्दारा अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मुखबिर व्दारा प्राप्त हुयी थी, जो वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर मौके पर पहुंचकर एक खाली झुग्गी से करीब 07 डिब्बो मे महुआ लहान कुल 105 लीटर मिलने पर मौके पर नष्ट किया गया है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी उनि विजय त्रिपाठी, उनि बी पी गौर, सउनि राकेश सिंह परिहार, आर.461 राजीव कुमार, आर.3716 विपुल पाण्डे एवं आर.934 अहिवरन सिंह व्दारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर सफलता हासिल की गई।