आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।
मेले में ये कंपनियाँ आई हैं नौकरी देने –
फ्रीडम इंग्लिश एकेडमी दिल्ली, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड बड़ोदरा, सोडेक्सो ऑनलाईट सर्विस इंडिया प्रा.लि., विंध्या टेलीलिंक लिमिटेड एमपी. बिरला ग्रुप, कार्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस ग्वालियर, गिन्नी फ्लामेन्ट्स ग्वालियर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड सागर, चैकमेट सर्विस प्रा. लि., ग्रो फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्रा.लि. सागर, रिलायंस निप्पो लाईफ इंश्योरेंस, श्रीराम फोर्च्यून सोल्यूशन लिमिटेड, स्टार हैल्थ, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस ग्वालियर, आईटी सोल्यूशन प्रा.लि. मयूर नगर ठाठीपुर व पॉलिसी बाजार डॉट कॉम इत्यादि ।
इन विभागों की लगी हैं प्रदर्शनियां व स्टॉल –
बीएसएफ, नेवल, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, वीआरजी कॉलेज मुरार, खादी ग्राद्योग, मत्स्य, सेंट्रल बैंक, आईटीआई, शहरी आजीविका मिशन, निर्वाचन कार्यालय, नगर निगम, सीपैट, रोजगार कार्यालय, जनसंपर्क, यातायात पुलिस, कृषि, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इत्यादि ।