– पिस्टल एवं कारतूस तथा छुरी जप्त, अडीबाजी कर वसूल किये गये रूपये बरामद
आम सभा, भोपाल : अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एमटेक के छात्र को जबरन अपने साथ ले जाकर बंधक बनाकर 50 हजार रुपए की अड़ीबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल कट्टा-कारतूस और चाकू समेत नगदी रुपए जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ पूर्व से शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार निवासी सरवरे आजम अशोका गार्डन में रहता है और एमटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसने 29 मार्च को तीन लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर अड़ीबाजी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि दो युवक उसे बाइक पर बिठाकर खानूगांव लेकर पहुंचे और कमरे में बंधक बनाकर 25 हजार रुपए पेटीएम से एकाउंट में ट्रांसफर करवाए और 25 हजार रुपए एटीएम के माध्यम से निकलवा लिए थे। पुलिस ने जांच के दौरान संदेही राजा उर्फ अरबाज निवासी नवाब कालोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार लिया। उसके पास से 4 हजार रुपए की नगदी और वारदात में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस जब्त हुआ।
राजा से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथियों अमन खान निवासी कबीटपुरा और आदिल बच्चा निवासी करबला रोड को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 6 हजार रुपए, मोबाइल और एक छुरी जब्त की। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच यह बात सामने आई कि सरवरे आजम ने बिहार के ही किसी छात्र से भोपाल में एडमिशन नाम पचास हजार रुपये लिए थे, लेकिन एडमिशन नहीं होने पर उसने रुपए वापस नहीं लौटाए। परेशान होकर छात्र ने रुपए दिलवाने के लिए भोपाल में रहने वाले एक युवक को कहा था। उक्त युवक ने अपने साथियों से चर्चा की। उसके बाद घटना वाले दिन दो आरोपी सरवरे को उसी की बाइक से जबरन अपने साथ ले गये और बंधक बनाकर 50 हजार रुपए ले लिए।