– दो नकबजन गिरफ्तार, पौने दो लाख कीमत का माल बरामद
आम सभा, भोपाल : घटना का विवरण- दिनाँक 17-18/06/21 की दरम्यानी रात औधौगिक क्षेत्र मे एच सेक्टर मे स्थित नोबल इंजीनियरिंग कंपनी से रेलवे के लोहे के निर्माणाधीन जाव्स,एलसीडी स्क्रीन तथा एक लैपटाप कीमति करीब पौने दौ लाख रुपए का चोरी हो गया था । फैक्ट्री मालिक शाहिद खाँन ने थाना अशोका गार्डन मे दिनाँक 18/06/21 को घटना की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्र. 509/21 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर अपराध अनुसंधान हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अशोका गार्डन पुलिस ने आधुनिकतम संसाधनो का इस्तेमाल कर रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियो को पकडकर उनके कब्जे से चोरी किया गया समस्त माल कीमति करीब पौने दो लाख रुपए का बरामद कर लिया है। चोरो से अन्य मामलो मे भी पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी-
1- मोहम्मद वसीम निवासी अप्सरा टाकिज के पास सुदामा नगर बडा चंबल थाना ऐशबाग भोपाल।
2- शमशाद अहमद निवासी अप्सरा टाकिज के पास सुदामा नगर बडा चंबल थाना ऐशबाग भोपाल।
बरामद माल का विवरण-
1-रेलवे के निर्माणाधीन जाव्स कीमति करीब -1,12,000/रुपए
2-एक एलसीडी स्क्रीन – 30,000/-रुपए
3-एक लैपटाप- 30,000/- रुपए
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अशोका गार्डन पुलिस टीम थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, सउनि फूल सिंह मर्सकोले, सउनि जीपी सिंह, सउनि सुरेश बाबू, सउनि रमेश शर्मा प्रआर 2261 संतोष कुमार आर. 3026 नागेन्द्र सिंह, आर 1036 अमित करदाते आर 1961 राहुल राणा द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही कर शातिर नकबजनो से मामले का चोरी गया सम्पूर्ण मशरुका जप्त किया गया है।