आम सभा, भोपाल : आईईएस पब्लिक स्कूल के क्लास 9th के छात्र आर्यन सेन ने हल ही में टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित पहली जूनियर राज्य फेंसिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। वही टीम इवैंट में भोपाल ने 4 एवं जबलपुर और ग्वालियर ने 1-1 स्वर्ण पदक जीता। साथ ही आर्यन सेन एम पी स्टेट ओपन फेंसिंग प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुके है। इस उपलब्धि पर आईईएस पब्लिक स्कूल की ग्रुप डाइरेक्टर, प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर ने आर्यन सेन को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।