दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गौतम गंभीर के बीच जारी राजनीतिक जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को कानूनी नोटिस भेजा है.
केजरीवाल ने गंभीर को नोटिस अपने खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भेजा है. नोटिस में गौतम गंभीर से यह मांग की गई है कि वह केजरीवाल से व्यक्तिगत रूप से और लिखित में माफी मांगे.
इसमें गंभीर को नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सही तथ्य डालने को कहा गया है. अपमानजनक पर्चे कथित तौर पर बांटे जाने को लेकर पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना द्वारा गंभीर और बीजेपी के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर करने के बाद गंभीर ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि मैं अरविंद केजरीवाल जैसा मुख्यमंत्री पाने को लेकर शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने ट्वीट किया था कि अरविंद केजरीवाल, एक महिला और वह भी अपनी ही सहकर्मी की गरिमा को तार – तार करने के आपके कृत्य से मैं घृणा करता हूं. और ये सब चुनाव जीतने के लिए किया? आप मिस्टर सीएम गंदे हैं और किसी को आपके ही झाड़ू से आपके गंदे दिमाग को साफ करने की जरूरत है.
आप के कानूनी प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने यह नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि यह न सिर्फ अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण है बल्कि झूठा, बेबुनियाद, गलत, अप्रमाणित और गुमराह करने वाला भी है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि यह ट्वीट चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.