पटना : राजधानी पटना में सेना के जवान की सुबह करीब 2.30 बजे लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सेना का मृतक जवान बबलू कुमार कंकड़बाग थाना के चिड़ियांटांड़ पुल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया और आर्मी ऑफिस दानापुर में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान बबलू कुमार राघोपुर दियारा के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग में गुवाहाटी में थी। कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर बबलू कुमार अपने घर आए थे। मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि ‘बबलू की पोस्टिंग गुवाहाटी में थी। पिछले दिनों छुट्टी लेकर घर आया था क्योंकि बेटे का एडमिशन पटना में सेंट्रल स्कूल में करवाना था।’