सीमा पर बढ़ती चुनौतियों के बीच लगातार भारतीय सेना अपना किला मजबूत कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को सेना को कुछ ऐसे हथियार मिले, जिससे दुश्मन हिल सकता है. शुक्रवार को सेना के बेड़े में ‘के. 9 वज्र (कोरियन) और एम 777 होवित्जर (अमेरिकन)’ तोप शामिल हो गईं. इससे भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ेगी.
इन उपकरणों को शामिल करने के लिए नासिक के देवलाली तोपखाना केंद्र में शुक्रवार को एक समारोह में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और सेना प्रमुख बिपिन रावत मौजूद रहे. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘चार साल की छोटी अवधि में हमने दो आधुनिक तोपें सेना के बेड़े में शामिल की है. इसका श्रेय मौजूदा सरकार को जाता है. एम 77 होवित्जर तोप अमेरिका द्वारा तैयार की गई है. अभी तक भारत को 25 तोपें मिली हैं. जल्द ही 120 तोपें और मिल जाएंगी.’ उन्होंने कहा कि हम कोरिया की मदद से भारत में इसका उत्पादन करेंगे. शुरुआती 10 तोपें भारत में ही असेंबल की गई हैं.