Saturday , December 28 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अपहृत नाबालिग बालिका को अनूपपुर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

अपहृत नाबालिग बालिका को अनूपपुर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

दिनांक 23.10.2024 को थाना कोतवाली अंतर्गत एक ग्रामीण द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना किसी जानकारी के लापता हो गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 462/24, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में, थाना कोतवाली अनूपपुर से उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक प्रवीण भगत, अमित यादव, तथा महिला आरक्षक जानकी बैगा की एक टीम का गठन किया गया। इस टीम को अपहृत बालिका की खोजबीन हेतु जम्मू-कश्मीर भेजा गया।

टीम ने जम्मू-कश्मीर के थाना उधमपुर अंतर्गत ग्राम फंग्याल से 16 वर्षीय अपहृत नाबालिग बालिका को एक नाबालिग आरोपी के साथ दस्तयाब किया। जांच में पाया गया कि आरोपी, जो कि थाना कोतवाली अंतर्गत एक ग्राम का निवासी है, बालिका के साथ दोस्ती एवं प्रेम संबंधों के कारण उसे लेकर जम्मू-कश्मीर में रह रहा था।

पुलिस टीम ने सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, नाबालिग आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।