बेंगलूरु : अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बेंगलूरु ने बेंगलूरु में अपने पूर्णकालिक स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा की है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं चुने गए छात्रों के व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है।
वर्षीय कार्यक्रम (योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि),शिक्षा में एमए, विकास में एमए, लोक नीति एवं प्रशासन में एमए, अर्थशास्त्र में एमए व 1 वर्षीय कार्यक्रम (योग्यता: विधि में स्नातक की उपाधि) विधि एवं विकास में एलएलएम शामिल हैं। सिद्धांत, व्यवहार और शोध की मजबूत बुनियाद। क्षेत्र में समझ और दृष्टिकोण विकसित करने के लिहाज से तैयार किए गए मुख्य पाठ्यक्रम।
एक से अधिक विषयों के (इंटरडिसिप्लिरी) अथवा थीम पर आधारित 100 से अधिक विकल्प। संचार, वित्त जैसे विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता निर्माण की कार्यशालाएं। कला, संगीत, सिनेमा, नृत्य, नाट्य (थिएटर) आदि में खुले पाठ्यक्रम। हर सप्ताह अतिथि व्याख्यान, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन। सभी सेमेस्टरों में क्षेत्र में जाकर अनुभव लिया जाता है, जिसमें साप्ताहिक अभ्यास, सघन यात्राएं, संगठनों में इंटर्नशपि, शिक्षकों के मार्गदर्शन में शोध परियोजनाएं और स्वतंत्र व्यावहारिक परियोजनाएं शामिल हैं।
अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में मुख्य परिचालन अधिकारी एस, गिरिधर ने कहा, “भारत में शिक्षा विकास क्षेत्रों में सुप्रशिक्षित एवं समर्पित स्नातकों की बहुत जरूरत है क्योंकि इन क्षेत्रों में बहुत अधिक तथा जटिल समस्याएं हैं और इनमें काम करने के लिए बहुत अधिक कौशल की आवश्यकता है। अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों का लक्ष्य सक्षम, प्रेरित स्नातक तैयार कर एवं उन्हें सामाजिक क्षेत्र में सार्थक योगदान के योग्य बनाकर इस अंतर को पाटना है।”
निपुण शिक्षकः शिक्षण, शोध एवं व्यावहारिक अभ्यास में सघन अनुभव वाले 140 से अधिक संकाय सदस्यों (शिक्षकों) की टीम। शिक्षक एवं छात्रों का ऊंचा अनुपात, बैठकों के लिए शिक्षकों का अलग से समय, करीबी सहायता एवं मार्गदर्शन।
करियर के अवसरः सामाजिक क्षेत्र में प्रेरणा से भरे योग्य पेशेवरों की जरूरत लगातार बढ़ रही है। हमारा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और परिसर में हर वर्ष 90 से अधिक संस्थाएं प्लेसमेंट के लिए आती हैं। वित्तीय सहायताः शिक्षण एवं आवासीय सुविधा के लिए आवश्यकता पर आधारित छात्रवृत्तियां (100, 75, 50 और 25 प्रतिशत)। कम से कम 3 वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवारों को शिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत छूट।
प्रवेश प्रक्रिया एवं तिथियां: छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं चुने गए छात्रों के व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा।