भोपाल। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई कि उसकी पत्नी तीन महीने पहले कहासुनी के बाद अपनी छह महीने की बच्ची को छोड़कर मायके चली गई थी और वह ससुराल लौटने के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।