Saturday , November 2 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / मुरादाबाद में बोले अमित शाह, यहीं से होगी गठबंधन की हार की शुरुआत

मुरादाबाद में बोले अमित शाह, यहीं से होगी गठबंधन की हार की शुरुआत

मुरादाबाद
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को मुरादाबाद में आयोजित विजय संकल्‍प रैली में विपक्ष में जमकर बरसे। उन्‍होंने ऐलान किया कि इस रैली के साथ ही पश्चिमी यूपी में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत होगी और साथ ही गठबंधन के पराजय की शुरुआत भी यहीं से होगी।

एसपी-बीएसपी के गठबंधन को स्‍वार्थ पर आधारित गठजोड़ बताते हुए अमितशाह ने उससे सवाल पूछा, ‘आपका प्रधानमंत्री पद का प्रत्‍याशी कौन है। हमारे यहां तो तय है। अगर जनता हमें बहुमत देती है तो मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन आपका नेता कौन है।’ विपक्ष की चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में अमित शाह ने कहा, ‘एक तरफ राहुल बाबा और बुआ भतीजा गठबंधन लेकर निकले एक हैं दूसरी ओर मोदी हैं। एक तरफ न नेता, न नीति, न सिद्धांत, नेतृत्‍वविहीन गठबंधन, स्‍वार्थ पर अधिारित गठबंधन है जिससे देश का भला नहीं होगा। 15 साल तक प्रदेश की जनता ने एसपी-बीएसपी का खेल देखा है।’

पश्चिमी यूपी पर जताया भरोसा
योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में अपराध पर अंकुश लगाने का दावा करते हुए अमितशाह ने कहा, ‘दो साल हो गए किसी की मजाल नहीं है कि मां-बेटी के सामने आंख उठाकर देख पाए। ऐसा शासन है, जो बड़े तीस मार खां बनकर चलते थे आज वो पुलिस स्‍टेशन जा के कहते हैं कि दरोगा जी अरेस्‍ट कर लो हमारा एनकाउंटर न हो जाए।’

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की जनता पर भरोसा जताते हुए शाह ने कहा ,’पश्चिम क्षेत्र पर हमें पूरा भरोसा है क्योंकि 2014 और 2017 में यहां से जो लहर उठी उस सुनामी में सबका सूपड़ा साफ हो गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)