Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कार्यालय पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कार्यालय पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी

पूर्णिया
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी है। स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र के माध्यम अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। सांसद कार्यालय की ओर से व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधीक्षक को दी गई है। इस संबंध में देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

पत्र में दो फोन नंबर का जिक्र
सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज गांव निवासी कुंदन कुमार ने यह पत्र भेजा है। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि इस पत्र में पत्र प्रेषक कुंदन कुमार ने इसमें दो मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। इस पत्र में सांसद को कहा गया है कि वे सांसद हैं और सांसद बन कर रहें। पत्र में यह भी कहा है कि आरोपित का दोस्त लारेंस साबरमती जेल से लगातार सांसद को फोन कर रहा है और सांसद फोन नहीं उठा रहे हैं।

आरोपी ने दिया अपना पूरा डिटेल
इसमें सांसद को उल्टी गिनती शुरु हो जाने की धमकी भी दी गई है और 15 दिनों के अंदर अर्जुन भवन को उड़ा देने की धमकी भी दी गई है। साथ ही संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया गया है। पत्र में जिस तरह आरोपित ने अपना पूरा डिटेल दिया है, उससे प्रथम दृष्टया मानसिक रुप से बीमार होने की बात प्रतीत हो रही है। सांसद प्रवक्ता ने बताया कि इसकी सूचना अभी व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधीक्षक को दी गई है। बता दें कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अभी चुनाव प्रचार के क्रम में झारखंड में हैं।