Saturday , January 31 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / अम्बिकापुर : ‘होली’ पर्व के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

अम्बिकापुर : ‘होली’ पर्व के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

अम्बिकापुर

आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिले में ‘‘होली‘‘ (जिस दिन रंग खेला जाये) पर्व के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी मदिरा दुकानें , विदेशी मदिरा दुकानें, संलग्न अहाता, एफ.एल. 8 तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा।