
(उमेश चौबे)
आम सभा,सिलवानी।
सिलवानी नगर के अनगढ़ श्री हनुमान मंदिर पर सभी भक्तो ने श्रदांजलि अर्पित की।
श्री महाराज जी, सनातन धर्मगुरु, रघुवंशकुल का जिनका भौतिक शरीर था,वैदिक संस्कृति के ध्वजवाहक,परमपूज्य,1008 अनंतश्री विभूषित श्रीमहंत कनक बिहारी दास जी,यज्ञ सम्राट का असमय साकेतवास हो गया है। उन पुण्य तपस्वी महात्मा को मंगलवार को स्थान बजरंग चौराहा, सिलवानी में दीप प्रोजलित करके एव फूल चढ़ाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समस्त सनातन धर्मावलंबियों ने, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एव वक्ताओं ने संबोधन करते हुए कहा की सभी भक्त संत श्री कनक बिहारी जी का सपना पूरा करेंगे श्री आध्योध्य जी में होने वाला 9009 कुडी यज्ञ की रूप रेखा बनाकर यज्ञ कराया जाएगा। वही भक्तो ने कहा की श्री संत जी का जाना सनातन समाज के लिए बड़ी छती है।
सभी भक्तो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर मोन धारण कर आत्मा को शांति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की।
Dainik Aam Sabha