भोपाल ।
सी एम ने कहा कि 70 में 54 साल कांग्रेसना सरकार चलाई। भाजपा ने मात्र 15 साल के विकास कार्य कांग्रेस के 54 साल पर भारी पड़ रहा है उन्होंने कहा कि भोपाल को हम ऐसा शहर बना रहे हैं कि दुनिया देखे। स्वच्छता, सुन्दरता और विकास के कामों को गिनाने का समय मेरे पास नहीं है । कर्मचारी भाई बहनों को सरकार ने जितना पैसा दिया है ।कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया । उमाशंकर गुप्ता को कोई भी जवाबदारी सौंपो वे उसे बड़े अच्छे से पुरा करते हैं । सी एम ने यह भी कहा कि संविदा कर्मियों को हमने नियमित करने का फैसला लिया है ।