आम सभा, हर्षित तिवारी, भोपाल : बाणगंगा क्षेत्र, वार्ड नंबर 25 के निवासी धर्मेंद्र शाह, (मंत्री, भाजपा टैगोर मंडल एवं सचिव, गढ़वाली समाज, भोपाल) तथा वार्ड के सभी समाज सेवी एवं मित्रों के सहयोग से लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, राशन, मास्क, सेनीटाइजर एवं अन्य सुविधाएं निरंतर पहुंचाई जा रही है। इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे रहे हर्ष सक्सैना(बाल कवि), पंकज मथुरिया, राम जी पटवा, श्री राजू हलवाई, राहुल, हितेश सुजवानी, लखन, साहिल खान का एवं सभी मौजूद रहे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / वार्ड नंबर 25 के सभी नागरिको लॉकडाउन में 2 महीनों जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट