
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर नवीन इकाई- चन्देरी का गठन किया गया है. जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल पांचाल एवं जिला प्रमुख सुदामा पाठक एवं जिला संयोजक रोहित कौशल एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा यादव की अनुशंसा पर चन्देरी नगर इकाई का गठिन किया गया! जिसमें नगर मंत्री अतुल तिवारी विकाशखण्ड संयोजक-कृष्णा ठाकुर उपाध्यक्ष- अनिरुद्ध मिश्रा को नई जिम्मेदारी दी गई, व सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राहुल पांचाल जी उपस्थित रहे उन्होंने संघठन के आगामी कार्यक्रमों व संघठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
Dainik Aam Sabha