कमाई बढ़ाने और खाली बिज़नेस क्लास सीट्स को भरने के लिए एयर इंडिया ने अनोखा फॉर्मूला अपनाया है. एयर इंडिया के इस अनोखे और नए आइडिया के तहत, आप एयर इंडिया की इकोनॉमी क्लास की टिकट बुक करते समय बिज़नेस क्लास टिकट के लिए बोली लगा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, न्यूनतम नीलामी राशि हर सेक्टर या रूट के लिए अलग-अलग होगा.
75 फीसदी सस्ता टिकट
इकॉनमी क्लास और बिज़नेस क्लास टिकट के किराए में अंतर तकरीबन 30% होगा, जबकि नीलामी राशि दोनों क्लास के किराए में फर्क 75% से ज्यादा नहीं हो सकता. नीलामी के बाद सीट की उपलब्धता और जिसने सबसे ज्यादा बिडिंग या बोली लगाने वाले को मिलेगी. मसलन, नई दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए यूं तो इकॉनोमी क्लास का टिकट करीब 70,000 रुपए का है जबकि बिज़नेस क्लास 2.5 लाख रुपये या इससे ज्यादा का है, लेकिन अब आप इस सेक्टर पर इकॉनमी क्लास टिकट बुक करने के बाद मिनिमम 30,000 रुपये में बिजनेस क्लास सीट के लिए बिड कर सकते हैं.
सीट न मिलने पर बिडिंग अमाउंट वापस
अगर नीलामी के बाद आप बिज़नेस क्लास सीट हासिल नही कर पाते तो बिडिंग अमाउंट रिफंड हो जाएगा.
इन रूट्स पर शुरू हुई योजना
एयर इंडिया ने इस योजना की शरुआत कुछ रूट या सेक्टर पर कर दी है. इनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, जापान और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं. अगर योजना सफल होती है तो डोमेस्टिक रूट पर भी इसको जल्द लागू किया जाएगा.
Dainik Aam Sabha