Air Force Result 2018 Declared : भारतीय वायुसेना ने एयरमैन चयन 02/2019 के तहत एयरफोर्स 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट 9 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर करीब 11 बजे एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जारी किया गया। हालांकि वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने या तकनीकी कारणों की वजह से अभी दी गई वेबसाइट नहीं खुल रही।
जैसे ही वेबसाइट की तकनीकी खामियां दूर होंगी वैसे उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षाएं 13 और 16 सितंबर 2018 को आयोजित हुई थीं।
4 स्टेप में चेक करें रिजल्ट-
1- सबसे पहले वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।
2- यहां अब check your Air Force 02/2019 STAR Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब जो पेज खुलेगा उस पर कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराएं।
4- अब आपके सामने होगा। इस वेबसाइट पर जल्द ही उन उम्मीदवारों की लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी जिनका चयन फेस-2 की परीक्षा के लिए किया हुआ।