आम सभा, भोपाल : एड्स जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय नरेला, भोपाल में रेडरिबन क्लब एंव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एड्स एवं भ्प्ट सम्बन्धी आकर्षक पोस्टर बनाकर जागरूकता संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश रितु गर्ग, बबलू अहिरवार तथा शाक्यम्भरी शुक्ला रहें। इसके साथ ही जागरूकता पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। क्विज काॅम्पटीशन में प्रदीप प्रजापति पूजा अहिरवार एवं शिवानी वर्मा की टीम प्रथम स्थान पर रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णय डाॅ. उत्तम सिंह चैहान, डाॅ. राकेश खरे, डाॅ. संध्या खरे एवं डाॅ. अर्चना गौर ने किया। प्राचार्य डाॅ. वीणा मिश्रा ने युवाओं को आत्मबल और इच्छाशक्ति से एड्स से स्वयं एवं आस-पास के लोगों को बचाव हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम रेडरिबन क्लब प्रभारी डाॅ. तैयबा खातून एवं डाॅ. सपना शर्मा तथा समस्त प्राध्यापकों ने विद्यार्थियो की उत्कृष्ट सहभागिता की प्रशंसा की। केशव कुमार मिश्रा और शिवकुमार कुशवाहा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।