नई दिल्ली
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर किसी भी दल में समझौता नहीं हो सका है. वहां सरकार गठन की डेडलाइन करीब आने के साथ ही सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई. वहां 9 नवंबर तक सरकार नहीं बनने की सूरत में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. इस बीच कांग्रेस नेता अहमद पटेल बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने गुजरात में सड़क तथा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के मुद्दों पर चर्चा की. गुजरात से राज्यसभा सदस्य पटेल ने गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपने राज्य में सड़क तथा बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया.
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में कुछ देरी की ओर ध्यान दिलाया और साथ ही गुजरात में सड़क परियोजनाओं को बेहतर बनाने की मांग भी उठाई. सूत्रों ने यह संकेत भी दिया कि बैठक के दौरान किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं की गई. मुंबई में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर कहा, जरूर सड़क से संबंधित कोई काम होगा.
गडकरी से पटेल की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है. महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी, जिसके 13 दिन बाद भी कोई पार्टी सरकार गठन के लिए आवश्यक 145 सीटें नहीं जुटा पाई है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिलीं.