Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कृषि मंत्री कमल पटेल ने आजादी के बाद से काला पानी की सजा भुगत रहे डूडी ढाणी गांव को कराया आजाद

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आजादी के बाद से काला पानी की सजा भुगत रहे डूडी ढाणी गांव को कराया आजाद

आम सभा, हरदा।

कालापानी यानी ऐसी सजा जिसे सुनकर मन काप जाता है। असल जिंदगी में देश की आजादी के बाद देश की आवाम भुगत रही हो तो आश्चर्य ही होगा। जी हां ऐसी ही कुछ बानगी है हरदा जिले के डूडी ढाणी गांव की। सालों से इसके ग्रामवासी काला पानी जैसी सजा को भुगत रहे थे। इस गांव के रहने वाले परिवार बारिश में घुटनों घुटनों कीचड़ में 4 से 5 किलोमीटर तक का सफर घंटों में तय करते हैं। खेतों की मेड़ों से चलकर शहर जाना होता है लेकिन इस गांव के लोगों पर मंत्री कमल पटेल की नजर पड़ी। उन्होंने संकल्प लिया कि इस कालापानी डूडी ढाणी गांव को काला पानी की सजा से मुक्त करेंगे।
शुक्रवार का दिन इसी खुशखबरी को लेकर आया । अब यह गांव 8 करोड़ 2 लाख 14 हजार की राशि से काला पानी की सजा से निजात पाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह जिला हरदा है लेकिन यह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में आता है फिर भी मंत्री पटेल ने छिपानेर रोड से डूडी ढाणी होते रुद्रलाय तक मंडी बोर्ड की सड़क निधि से सड़क मार्ग स्वीकृत किया है।
विधिवत भूमि पूजन के बाद मंत्री पटेल डूडी ढाणी गांव पहुंचे। जहा ग्रामीणों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया। फिर इस के बाद उन्होंने ग्राम वासियों को काला पानी की सजा से मुक्त होने का मंच से ऐलान किया। गांव में मानो ऐसा माहौल था जैसा कि लग रहा था कोई बड़ा तीज त्यौहार मनाया जा रहा है।बैंड बाजे के साथ अतिथि सत्कार देखने लायक ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)