
आम सभा, भोपाल।
पिछले 3 दिनों से एक विज्ञापन के माध्यम से कपल सेटिंग केबिन के नाम से एक कैफे का विज्ञापन चल रहा था जिसमें ₹99 में 1 घंटे तक केबिन उपलब्ध कराया जा रहा था जिसमें कि आप किसी भी प्रकार का कृत्य कर सकते थे इसका संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध किया और उसको चलते पुलिस ने उसके कैफे को बंद करा दिया है संस्कृति बचाओ मंच ने चेतावनी दी थी कि अगर इसकी क्रिया की प्रतिक्रिया हुई तो उसका जिम्मेदार कैफे मालिक होगा हम गृह मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही शासन का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने तत्परता से हमारी संस्कृति को आघात पहुंचाने वाले इस कैफे को बंद कराया संस्कृति बचाओ मंच सभी लोगों को चेतावनी देता है कि इस प्रकार के अगर कहीं भी कृत्य किये जाएंगे तो उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई के लिए संस्कृति बचाओ मंच बाध्य होगा।
Dainik Aam Sabha