आम सभा, मुंबई : भारत में डिजिटल इंश्योरेंस के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक, एगॉन लाइफ़ ने आज भारत के देसी ई-कॉमर्स बाज़ार, फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर ‘कोविड-19 कवर के साथ लाइफ़ इंश्योरेंस’ के शुभारंभ की घोषणा की है, जो बीमा उद्योग जगत में पहली बार हुआ है। इस प्लान के तहत, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 1 लाख रुपये तक के खर्च को कवर किया जाएगा। इस नए प्लान को लॉन्च करने का उद्देश्य फ्लिपकार्ट ग्राहकों को कोविड-19 के खिलाफ व्यापक बीमा कवरेज प्रदान करना है, और फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए बेस लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान के साथ-साथ इस योजना का तुरंत लाभ उठाया जा सकता है।
‘कोविड-19 कवर के साथ लाइफ़ इंश्योरेंस’ का यह अभिनव इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक के लिए बेहद मददगार है, जिसके अंतर्गत कोविड-19 का पहली बार डायग्नोसिस किए जाने के बाद न्यूनतम 24 घंटों तक अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 1 लाख रुपये तक के खर्च के कवरेज के साथ-साथ मृत्यु होने की स्थिति में जीवन बीमा का लाभ मिलेगा। यह प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट फर्स्ट पर उपलब्ध है, जिसका उद्देश्य लाखों लोगों को किफायती तरीके से कोविड-19 महामारी की अनिश्चितता से आर्थिक रूप से बचाने में मदद करना है, और लोग अपने घर पर आराम से रहते हुए एवं बाहर जाने का ख़तरा मोल लिए बिना ही इसका लाभ उठा सकता।
‘कोविड-19 कवर के साथ लाइफ़ इंश्योरेंस’ के लॉन्च के अवसर पर, श्री सतीश्वर बालाकृष्णन, सीएफओ, और प्रिंसिपल ऑफिसर, एगॉन लाइफ़ ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरे देश में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई साहसिक कदम उठाए हैं। हालांकि, आज भी बड़ी संख्या में भारतीयों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है। एगॉन लाइफ़ के ‘कोविड-19 हॉस्पिटलाइजेशन कवर’ के माध्यम से हमारा लक्ष्य लोगों को बेहद किफायती प्रीमियम पर जीवन बीमा के फायदे के साथ-साथ आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने की लागत पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो किसी व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद आर्थिक बोझ को नियंत्रित करने में मदद करेगा। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में, बेस प्लान के माध्यम से जीवन बीमा का लाभ मिल सकता है, जो बीमित व्यक्ति के परिवार के लिए बेहद मददगार साबित होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “एगॉन लाइफ़ को भारत में डिजिटल बीमा की अग्रणी कंपनी होने का गौरव हासिल है। यह कवरेज फ्लिपकार्ट ऐप पर बड़ी आसानी से उपलब्ध है, जो हमारे ग्राहकों के लिए हमारे डिजिटल प्रस्तावों को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।”
चर्चा को जारी रखते हुए श्री रंजीथ बोयनापल्ली, हेड– फ़िनटेक एंड पेमेंट्स ग्रुप, फ्लिपकार्ट, ने कहा, “अतीत में पहले कभी इस तरह के हालात उत्पन्न नहीं हुए थे, लिहाजा ऐसे दौर में सभी व्यवसायों को एक साथ आना चाहिए, और समय की मांग को देखते हुए उन्हें पूरी तरह मुस्तैद रहना चाहिए तथा अपने काम में नयापन लाना चाहिए। फ्लिपकार्ट देश भर में 200 मिलियन ग्राहकों की जरूरतों को लगातार पूरा कर रहा है, और हम मानते हैं कि ‘कोविड-19 हॉस्पिटलाइजेशन कवर’ की तरह संपूर्ण कवरेज देने वाला प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों को जीवन बीमा के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कवरेज का विकल्प प्रदान करेगा, जिसकी इस वक्त लोगों को काफी जरूरत है। इस तरह के अभिनव प्रोडक्ट को ग्राहकों तक आसानी से एवं किफायती तरीके से उपलब्ध कराने के लिए हमने एगॉन लाइफ़ के साथ साझेदारी की है।”
एगॉन लाइफ़ और फ्लिपकार्ट, दोनों ही टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ग्राहकों को प्राथमिकता देने पर विशेष ध्यान देते हैं, और इसी वजह से हम इस बेजोड़ एवं बेहद कारगर प्रस्ताव को लोगों तक पहुंचाने में सक्षम हुए हैं, जो इस महामारी के दौरान समय की मांग है।