अनूपपुर
अमरकंटक तिराहा पर वाहन चेकिंग दौरान स्कूल वेन (mp 65za7281) तेज गति से जा रही थी, वेन को यातायात पुलिस द्वारा रोककर चालक सोनू दाहिया को ब्रईथ एनालाइजर से चेक किया गया , जो चालक शराब के नशे मे वाहन चलाते पाया गया, वाहन के दस्तावेज चेक करने पर वाहन बिना परमिट पाया गया। चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धारा अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Dainik Aam Sabha