Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आचार्य महामंडलेश्वर श्री रामकृष्णानंद जी महाराज पादुका पूजन कर लिया लिया आशीर्वाद

आचार्य महामंडलेश्वर श्री रामकृष्णानंद जी महाराज पादुका पूजन कर लिया लिया आशीर्वाद

(संतोष कुमार दुबे)
आम सभा, नरसिंहपुर।

अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य ब्रहार्षि महामंडलेश्वर श्रीमद् रामकृष्णानंद जी महाराज का आगमन गत दिवस कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के समीप जानकी नगर स्थित पंडित गोविंद दुबे चिरचिटा वालों के यहां निवास पर आगमन हुआ जहां दुबे परिवार ने पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। जहां पर सभी भक्तों ने जानकी नगर वासी एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने उनका दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित गोविंद दुबे ने सह परिवार पादुका पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर परिवार से छोटे भैया जी दुबे, रामकुमार दुबे, अशोक तिवारी, गोपाल दुबे, संतोष दुबे, कमलेश दुबे आदित्य दुबे एवं समस्त परिवार के सदस्यों सहित जानकी नगर के भक्तों ने महाराज जी आशीर्वाद प्राप्त किया।

महामंडलेश्वर जी ने प्रवचन करते हुये बताया कि नर्मदा मैया नर्मदा जी का दर्शन मात्र सारे पापों को हर लेता है एवं मां गंगा का स्नान पाप को हर सकता है इस तरह मां नर्मदा में इतनी शक्ति है कि यदि कोई व्यक्ति अपने पित्र तर्पण के लिए मां गंगा के घाट पर नहीं पहुंच सकता तो मां नर्मदा में भी तर्पण करके अपने पूर्वजों का उद्धार कर सकता है माँ नर्मदा अशीम शक्तिशाली और सभी को सुख शांति देने वाली है मां नर्मदा जी का हर व्यक्ति ‘नर्मदे हर -नर्मदे हर’ नाम जप करने से भी अनेक पापों और कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कारवान बनाना चाहिए, छोटे बच्चों बच्चियों को जीन्स पेंट व विदेशी कपड़ों का पहनाने लगे है, बच्चे बड़े होकर वही भेषभूषा अपनाने लगे है, हमे भारतीय सभ्यता के अनुरूप परिधान को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए।