नई दिल्ली।
आम आदमी पार्टी के छह उम्मीदवारों सोमवार को अपना पर्चा दाखिल किया। चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से आतिशी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुगन सिंह ने नामांकन किया। इसके अलावा दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, नई दिल्ली से बृजेश गोयल और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय ने पर्चा दाखिल किया।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर जाखड़ ने पश्चिमी दिल्ली से 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी के अब सभी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल कांग्रेस से दिल्ली, हरियाणा और चंड़ीगढ़ में गठबंधन करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी। अब कांग्रेस भी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 12 मई को होगा। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है।