
नई दिल्ली : पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद हरिंदर सिंह खालसा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कई दिनों से आम आदमी पार्टी के निलंबित और पार्टी से नाराज चल रहे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सांसद हरिंदर सिंह खालसा के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं. बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पंजाब में बड़े सिख चेहरे की तलाश थी. लिहाजा अब खालसा वह चेहरा हो सकते हैं.
खालसा इससे पहले पंजाब बीजेपी के नेताओं के साथ कई राउंड मुलाकात कर चुके थे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि खालसा को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा या नहीं लेकिन अमृतसर से बीजेपी को सही उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में खालसा के नाम पर विचार किया जा सकता है.
इससे पहले खालसा को मनाने के लिए आम आदमी पार्टी गुपचुप कोशिश कर रही थी. खुद केजरीवाल इस पूरे मुद्दे पर नजर रखे हुए थे. गौरतलब है कि दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने बाद अब अरविंद केजरीवाल के अपने भी एक-एक कर साथ छोड़ते जा रहे हैं.
Dainik Aam Sabha