Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ता आम आदमी पार्टी कारवां

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ता आम आदमी पार्टी कारवां

– आम आदमी पार्टी देश के हर हिस्से में उपस्तिथि दर्ज करवा रही है

– रोज़ आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है

आम सभा, भोपाल : आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पंकज सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रवादी पार्टी एवं मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह, प्रदेश कोर्डिनेटर भारती जैन, संभागीय प्रभारी चंद्रकांत ताम्रकार सहित प्रदेश के 52 पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पंकज सिंह ने कहा की श्री एस पी सिंह जी केजरवाल जी के कामों और आदर्शों से प्रभावित थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल हो कर पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए नए साथियों का पार्टी में शामिल होना पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।

पार्टी ने कार्यक्रम के दौरान एस.पी. सिंह जी को प्रदेश संगठन सचिव एवं भारती जैन जी को महिला विंग का प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी प्रदान करने की भी घोषणा की

पंकज सिंह ने बताया दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा, और अन्य योजनाएं आज हर आम आदमी को आकर्षित करती है, यह वो योजनाएं है जो हर आम आदमी से जुड़ीं है । जहां एक ओर दिल्ली की केजरीवाल सरकार नए स्कूल बनवा रही है, वही मध्य प्रदेश सरकार 12, 876 सरकारी स्कूल बंद कर रही है ।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले दो माह में दो सरकारी हॉस्पिटल लोकार्पण किये जिसमें 800 और 600 बेड क्रमशः हैं । वहीं मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लचर हैं। कोरोना काल ने मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है ।

कोरोना काल मे शहीद हुए कोरोना वॉरियर्स के परिजन को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि , ऑटो रिक्शा वालों को सहायता, रेहड़ी वालों को सरकारी सहायता , ऐसी अनेकों केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां रही हैं ।

बेरोज़गारों को नौकरी दिलवाने के लिए केजरीवाल ने “रोज़गार बाजार” शुरू किया । जिसमें आठ लाख से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध हुई ।

मध्य प्रदेश में चुनाव को देखते हुए भी श्री एस.पी. सिंह एवं उनकी टीम का शामिल होना बड़ा अहम हो सकता है। बता दे कि आने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में शिरकत कर सकती है ।

सभी लोगों को शामिल करवाते समय आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नरेश ठाकुर , प्रदेश प्रवक्ता फ़राज़ खान , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष हाशिम अली , मुन्ना सिंह चौहान, एम एस खान, फहीम कुरैशी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)