
आम सभा, भोपाल : मुकाबले से पहले चोपड़ा ने सोशल साइट्स “कू” पर पूछा है कि आज के मैच में दिल्ली का कौन सा सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। उन्होंने इस सवाल के जवाब के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का नाम दिया है। साथ ही उन्होंने सटीक जवाब देने वालों को एक आकर्षक इनाम भी देने की बात कही है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में शिखर-पृथ्वी की जोड़ी मैदान पर भी हिट रही थी। शिखर ने 8 मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। शिखर फिलहाल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है। पृथ्वी शॉ ने भी 8 मैचों में 38.50 की औसत और 166.48 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बना डाले। इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मुकाबले में छह जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।
Dainik Aam Sabha