पाकिस्तान में घुसकर कर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. आजतक के विशेष ‘सुरक्षा सभा’ से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया. एयर स्ट्राइक पाकिस्तान के इनकार के सवाल पर जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के लिए मार खाना और उसे छुपा लेना पाकिस्तान की मजबूरी है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘ जब हमने स्ट्राइक किया तो हमने दुनिया को बताया नहीं. दुनिया को पहली सूचना सुबह के 4 बजकर 45 मिनट पर उनकी फौज ने दी. पाकिस्तान की सरकार के बजाय सेना का एयर स्ट्राइक पर बात रखने के दो कारण थे. ये स्पष्ट है कि वहां की वहां की सरकार को सेना चला रही है. इसके अलावा दूसरा कारण ये है कि पाकिस्तान सेना ने जो हौवा अपने देश में बना रखा है कि उनकी सीमा बहुत मजबूत है. लेकिन इन घटनाओं के सच से उनकी यह छवि पूरी तरह दरक जाती है. यही वजह कि वह सारी सच्चाई जनता से छुपा रही है. अगर इस बात की वहां की जनता को पता चल जाए तो पाकिस्तान सेना के झूठे माहौल बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा.
भारत की एयर स्ट्राइक से हुए नुकसान को पाकिस्तान के अस्वीकार करने के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा अगर पाकिस्तान स्वीकार कर लेता कि यह घटना हुई है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय कई तरह के सवाल करते. जैसे बालाकोट में क्या हो रहा था? कौन मारा गया? तो पाकिस्तान क्या जवाब देता कि हमारे यहां जैश-ए- मोहम्मद के आतंक के कैंप चल रहे थे और एयर मिसाइल से हमला किया गया है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के सामने क्या जवाब देता. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का अलग दबाव है. यदि पाकिस्तान स्वीकार कर लेता तो उसके ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा था. लिहाजा, पाकिस्तान के लिए मार खाना और उसको पी जाना सरल था.