बटाला
इटली के युवक की रहस्यमय हालत में मौत होने की बेहद दुखद खबर है। इस संबंध में मृतक के भाई सुरिंदर सिंह ने बताया कि हमारा भाई मेजर सिंह पुत्र पाल सिंह जो पिछले 20 वर्षों से इटली में रह रहा था और अब भारत आया था।
उन्होंने कहा कि मेजर सिंह 17 अक्तूबर को स्कूटी पर घर से बाहर गया और वापस नहीं आया। हमने उसकी काफी तलाश की और आज उसका शव गांव डालेचक्क के पास झाड़ियों में मिला। उधर, थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के ए.एस.आई. लखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी गुरमीत कौर मृतक मेजर सिंह के बयान 194 बी.एन.एस.एस. के तहत बनती कानूनी कार्रवाई कर दी है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है
Dainik Aam Sabha