भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित बकानिया गांव में मंगलवार दोपहर एक युवक की करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घर में बिजली का काम करते समय करंट लगने पर परिजन उसे भैंसाखेड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।