Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शहर के मुखर्जी नगर में हाइटेंशन लाइन का पोल खड़ा करते समय करंट लगने से एक श्रमिक की मौत

शहर के मुखर्जी नगर में हाइटेंशन लाइन का पोल खड़ा करते समय करंट लगने से एक श्रमिक की मौत

देवास
शहर के मुखर्जी नगर में शनिवार को हाइटेंशन लाइन का पोल खड़ा करते समय करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मजदूर समझ रहा था कि काम के लिए परमिट ले लिया गया है और बिजली सप्लाई बंद है, जबकि असल में बिजली सप्लाई जारी थी।
स्थानीय पार्षद के प्रतिनिधि राहुल पंवार के अनुसार रहवासियों ने शुक्रवार से कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की थी, क्योंकि उनके घरों में बिजली उपकरण जल रहे थे। इसके बाद बिजली कंपनी की टीम एक हाइड्रोलिक क्रेन लेकर मौके पर पहुंची और खंभा खड़ा करने का काम शुरू किया।

हादसे का कारण
श्रमिक आकाश निवासी पिपलिया राव खंभे को धक्का दे रहा था। इसी दौरान क्रेन का उपरी सिरा हाइटेंशन के तार से टकरा गया, जिससे वह अचानक गिर गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर हड़कंप
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और रहवासियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक अधिकारी ने तो अपना क्षेत्र नहीं होने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

एसडीएम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही एसडीएम बिहारी सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन पर बिजली कंपनी के एक अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और कहा कि श्रमिक की मौत की जांच की जाएगी। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।