आम सभा, भोपाल। सिंधु सेना द्वारा लालघाटी चोराहे पर राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके द्वारा दिए गए स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के संकल्प को चरितार्थ करते हुए चाइना के समान की होली जलाई , इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती है उन्होंने हमेशा भारतवासियों को स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया था चूंकि आने वाले समय में दीवाली का त्योहार है , इस समय समस्त भारतवासी चाइना द्वारा निर्मित सामान का भरपूर क्रय करते है.
इसी कारण से भारत मे छोटे बड़े उद्योगों द्वारा निर्मित सामान इतनी तेजी से विक्रय नही हो पाता है जबकि भारत में पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही आतंकी गतिविधियों में पाक की मदद चाइना द्वारा की जाती है , इसलिए इस दीवाली हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के संकल्प को चरितार्थ करते हुए भारत मे निर्मित वस्तुओं का ही क्रय करें जिससे भारत देश और मजबूत और शक्तिशाली बन सके,इस अवसर पर सिन्धु सेना सन्त नगर अध्यक्ष सुमित आहूजा ने कहा कि चीन से बने समान को खरीदना या बेचना-अपने देश के सैनिकों का उत्साह कम करना है.
इस अवसर पर सिन्धु सेना महासचिव अनिल ठारवानी ने उपस्थित लोगो का चाइना के समान का उपयोग न करने का संकल्प दिलवाया ।इस अवसर पर हर्ष शर्मा ने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया बनाना है – अब चीन को बाजार से हटाना है ,चीनी समान का बहिष्कार चीन की आर्थिक कमर को तोड़ेगा ओर भारत को मजबूत करेगा , इस अवसर पर रवि बजाज, यशपाल तनवानी, राकेश कृपलानी,सोनू कटारिया, सुधीर ग्वालानी, अजय वाधवानी,दीपक परयानी, विशेष दलवानी, सुशील यादव , अवित आडवाणी, विजय चन्गलानी सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे.