आम सभा, भोपाल : भोपाल के साहू समाज ने एकता का परिचय देते हुए, मां कर्मा जयंती को एक साथ मनाने का निर्णय लिया है। साहू समाज जिला अध्यक्ष रविन्द्र साहू झूमरवाला भोपाल के सभी क्षेत्रों में जगह जगह सभाएं लेकर समाज को एक प्लेटफार्म पर ला रहे हैं, उनके नेतृत्व में कल उन्होंने बागसेवनिया, बगरोदा,अरविंद विहार, कटारा हिल्स, छान के सभी अध्यक्ष, इसके अलावा भोपाल से जितने भी इकाई मां कर्मा जयंती मनाते हैं उनसे भी उन्होंने बात की है, वह लोग भी इनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और बधाई भी दी।
भोपाल के कुछ इकाई जो अलग-अलग मां कर्मा जयंती मनाते हैं, उन्होंने अपनी सर्वसम्मति से एकल रूप से मां कर्मा जयंती मनाने का निश्चय किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है. मां कर्मा जयंती के दिन लाखों लाख की संख्या में लोग उपस्थित होंगे और उस दिन सभी समाज के बंधु जन अपने अपने व्यापार दुकाने आदि सभी बंद रखेंगे, कर्मा जयंती के अवसर पर हजारों की संख्या में वाहन रैली निकाली जाएगी, कार्यक्रम स्थल गोविंदपुरा का दशहरा मैदान सुनिश्चित किया है।
इस मीटिंग में जीवनलाल साहू टीटी नगर, बागसेवनिया के अध्यक्ष मुकेश साहू, विनोद साहू अध्यक्ष कटारा हिल्स, गिरीश साहू अध्यक्ष अरविंद बिहार, जितेंद्र साहू अध्यक्ष साई बाबा नगर, सोनू कुमार साहू, चिंटू साहू, अखिलेश साहू, कामता प्रसाद साहू, संतोष साहू ,संजय साहू, देव लाल साहू, रजनीश साहू, मनोज कुमार साहू, संतोष राज साहू अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।