भोपाल। नादरा बस स्टैंड पर खड़ी बसों में सामान बेच रहे एक युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कौन है और उसने हमला क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उमेश खटीक इब्राहिमगंज में रहता है और बसों में पानी तथा चिप्स बेचने का काम करता है। उसके साथ भांजा दिलीप खटीक भी यही काम करता है।
मंगलवार रात करीब पौने दस बजे उमेश और दिलीप अलग-अलग बसों में सामान बेच रहे थे। इसी बीच काले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना एक व्यक्ति दिलीप के पास पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए दिलीप के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे दिलीप जमीन पर गिर पड़ा और खून निकलने लगा। उमेश दौड़कर पहुंचा तो उक्त युवक वहां से भाग निकला। उमेश ने भांजे को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया और बाद में थाने जाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।