Sunday , January 5 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर की केक कट करने से पहले मिली मौत

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर की केक कट करने से पहले मिली मौत

इंदौर
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे एक डॉक्टर की अपने जन्मदिन के दिन ही अटैक आने से मौत हो गई, अपनी मौत से पहले डॉक्टर ने अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी, लेकिन उससे पहले ही अटैक आने से डॉक्टर की मौत हो गई।

इंदौर के महात्मा गांधी मोमोरियल मेडिकल कॉलेज से एम डी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर जितेंद्र कैथल की जन्मदिन के दिन हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। डॉक्टर कैथल एम जी एम कॉलेज में जनरल मेडिसिन विभाग में पदस्थ थे और साथ में पढ़ाई भी कर रहे थे।

डॉक्टर के साथियों ने बताया कि कल जन्मदिन के मौके पर डॉक्टर कैथल ने घर पर पार्टी आयोजित की थी, वह सबको फोन लगाकर बुला रहा था, लेकिन शाम साढ़े छह बजे उसे अटैक आया, जहां कैथल की पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।