Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / लाइन में पदस्थ एक कांस्टेबल ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लाइन में पदस्थ एक कांस्टेबल ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग

लाइन में पदस्थ एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. मृत कांस्टेबल शहीद पिता की जगह हुई अनुकंपा नियुक्ति के बाद दुर्ग पुलिस में पदस्थ था. जानकारी के अनुसार, लाइन में पदस्थ कांस्टेबल अभिषेक राय शनिवार रात को अपने कातुलबोर्ड स्थित घर में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के संबंध में सुपेला थाना प्रभारी ने अनभिज्ञता जताई.

वहीं भिलाई सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, मृत कांस्टेबल का हाल ही में भिलाई तीन थाने में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन उसे लाइन से रिलीव नहीं किया गया था.

कांस्टेबल के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. वहीं कांस्टेबल के आत्महत्या करने से उनका परिवार सदमें में है.