– दस दिन बाद जबरन शादी और ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे
भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी ने बलात्कार के दस दिन बाद युवती से जबरन आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि उससे आरोपी ने तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 31 साल की युवती मूलत: रायसेन जिले की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2017 में वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान अभिषेक शर्मा नाम के युवक से हो गई। अभिषेक ने युवती से कहा कि वह उसे नौकरी दिला सकता है।
अभिषेक ने युवती को एक निजी कॉलेज में नौकरी होने की जानकारी दी। युवती जब साक्षात्कार देने पहुंची तो उसे वहां पर नौकरी मिल गई। इसके बाद वह भोपाल के अवधपुरी क्षेत्र में रहने लगी। इस दौरान अभिषेक युवती से मिलता-जुलता रहा। 17 दिसंबर 2017 को वह युवती को गुफा मंदिर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया, लेकिन वह गुफा मंदिर जाने की जगह उसे संजीव नगर के पास एक खंडहर में लेकर पहुंचा और वहां उसने दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध करते हुए पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो अभिषेक ने कहा वह जल्द ही शादी कर लेगा।
कुछ ही दिनों बाद वह युवती को लेकर आर्य समाज मंदिर पहुंचा तथा यहां पर उसने डरा-धमकाकर युवती से शादी कर ली। चूंकि अभिषेक ने युवती से जबरन शादी की थी इसलिए वह अभिषेक के साथ रहने को तैयार नहीं थी जबकि अभिषेक उसे जबरदस्ती अपने साथ रखना चाहता था। करीब चार साल तक दोनों के बीच दोस्ती रही लेकिन युवती ने अभिषेक को शारीरिक संबंध नहीं बनाने दिए। इसके बाद आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी की और नगर निगम में शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इधर युवती अभिषेक के साथ नहीं रहना चाहती थी तथा वह अभिषेक पर तलाक देने का दबाव बना रही थी। अभिषेक ने जब बात नहीं मानी तो युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी।