रीवा
रीवा जिले के एक बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो सेमरिया क्षेत्र के शाहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक जंगल का है। वीडियो में दिख रहे दिवाकर द्विवेदी भाजपा नेता हैं। दिवाकर द्विवेदी एक कार में आगे बैठे हैं, युवती और युवक पीछे बैठे हैं। इस दौरान ये लोग पूछ रहे हैं कि तुमने इसके साथ गलत किया। इस पर बीजेपी नेता बोल रहे हैं कि हां, मैंने गलत किया।
इसने मेरे साथ बहुत गलत किया
इस पर पीछे बैठी युवती भी बोल रही है कि मेरे साथ इसने बहुत गलत किया। जबकि दूसरा वीडियो सुनसान जगह का है, जहां एक व्यक्ति बोल रहा है कि तुमने मेरे एक करोड़ लिए हो भाजपा नेता स्वीकार कर रहा है कि हमने लिया है। वीडियो सामने आने के बाद विंध्य की सियासत में तूफान आ गया है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बना लिया वीडियो
वहीं, पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी का बताया जा रहा है। भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि उसे जमीन दिखाने के लिए दो परिचित व्यक्तियों द्वारा ले जाया गया। बीच रास्ते में कई लोग मिलते गए और उन्हें गन पॉइंट में जंगल ले गए। बाइक से पहुंची एक युवती के द्वारा अश्लील वीडियो बनाया गया। गन पॉइंट पर कई कबूलनामे कराए गए और एक करोड़ रुपए देने के वादे पर छोड़ा गया है। चंगुल से छूटने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो युवक समेत एक युवती को गिरफ्तार किया है।
'जंगल में कपड़े उतरवाए और लड़की के साथ बना लिए वीडियो', बीजेपी नेता को अगवा कर बड़ा कांड
सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक शिकायतकर्ता के मुताबिक अभी सारे तथ्यों को आईडेंटिफाई कर वेरीफाई किया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ कह पाना होगा। अगर तथ्य सही निकलते हैं तो इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सात-आठ लोग अपहरण में शामिल
बीजेपी नेता दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि इस घटना में सात से आठ लोग शामिल हैं। इसमें मुख्य आरोपी प्रतीक है, जिसे मैं पहले से जानता हूं। ये लोग जमीन दिखाने के नाम पर मुझे ले गए। कुछ दूर आगे चलने पर मालिक सिंह और अन्य लोग मिले। पेट्रोल नहीं होने का बहाना बनाया और मेरी गाड़ी में सवार हो गए। कुछ देर बाद रिवॉल्वर सटा दिया और कहा कि जहां ले चल रहा हूं, वहां चलो। इसके बाद जंगल में ले गए और मेरे कपड़े उतरवा दिए। कुछ देर बाद लड़की और लड़का बाइक से पहुंचे। मैंने कपड़े उतारने से मना किया तो गोली चला दी। मैंने डर से कपड़े उतार दिए। उसके बाद लड़की उनके कहने पर लिपट गई। इसके बाद उनलोगों ने वीडियो बना लिए।
मैं डरकर उन्हें एक करोड़ रुपए देने की बात स्वीकार कर ली। फिर लड़की मेरी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़की को मैं जानता भी नहीं था। दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि इसमें सियासी साजिश है। पुलिस मामले में जल्द ही खुलासा करेगी।
Dainik Aam Sabha