Friday , December 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / महानगर में बस स्टैंड से चलने वाली बसों को लेकर बड़ा मामला सामने आया, रात होते ही चलता है ये धंधा

महानगर में बस स्टैंड से चलने वाली बसों को लेकर बड़ा मामला सामने आया, रात होते ही चलता है ये धंधा

लुधियाना
महानगर में बस स्टैंड से चलने वाली बसों को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के बाहर कानून का उल्लंघन कर अलग-अलग राज्यों के नंबरों वाली बसें चलाई जा रही हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इनके द्वारा न तो पंजाब के टेक्स का भुगतान किया जा रहा है और न ही अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं। यही नहीं 52 सीटर बस में 100-100 से अधिक यात्रियों को लेकर यूपी बिहार और आसपास के राज्यों के लिए बसें चलती हैं। लेकिन जिला ट्रांसपोर्ट का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

कुछ ऐसी ही तस्वीरें रात में बस स्टैंड के पास कैमरे में कैद हो गईं, जहां एक बस  जाने के लिए 100 से अधिक सवारियां बस के आसपास खड़ी दिखाई दे रही हैं। लेकिन जब इसकी वीडियो बनाई गई तो वहां पर मौजूद बस कर्मियों ने कैमरे बंद करने कि लिए कहा। इस मामले को लेकर राजिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने जिला प्रशासन से शिकायत की है कि रात के समय वहां जाने में दिक्कत आती है, दूसरा सरकार के रेवेन्यु को लाखों रुपए का चूना लग रहा है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 52 सीटों वाली बस में 100 से ज्यादा सवारियों को बैठाया जा रहा है जो एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इस संबंधी जिला ट्ररांसपोर्ट अथारिटी से बात की गई तो उन्होंने काह कि मीडिया ने उनके ध्यान में लाया गया है कि वे इन जगहों पर जरूर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास दस्तावेजों की कमी है या अन्य कानूनों का उल्लंघन किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दें कि अधिकारी खुद  कहीं भी कानून का उल्लंघन होता हो वहां पर कोई कार्रवाई नहीं करते, सिर्फ शिकायत का इंतजार करने को कहते है।