
आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर। सीड ऑफ होप फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा हरपुर बुदहट के साथ मिलकर 162 वाँ नि:। शुल्क नेत्र शिविर, हरपुर बुदहट के आनंन्तपुर गांव के पंचायत भवन में सफलता पूर्वक किया गया। शिविर में कुल 232 मरीजों के आंखों का परीक्षण नि: शुल्क किया गया तथा समस्त मरीजों को समस्त दवाइयां फ्री दी गई तथा सभी को पेट की कृमि एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की गोली दी गयी।
शिविर का उद्घघाटन अखिल भारतीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष पंडित सुरेश शुक्ला के द्वारा किया गया। उन्होंने उद्घघाटन भाषण में कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सेवा करना व उन्हें ज्योति प्रदान करना एक महान कार्य है, जो कि एस। एच। एफ ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
यह बहुत ही पुनीत कार्य है। ट्रस्ट द्वारा यह दूसरा शिविर लगाया गया है, समस्त मरीजों को ऑपरेशन हेतु बस द्वारा दिनांक 6 मार्च को गोरखपुर ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में डॉ। अमित चौरसिया, अरुन प्रकाश तौलेंद्र कुमार यादव, पास्टर सुरेश भारती, दीपक शुक्ला, संदीप कुमार, आकाश कुमार, सोमनाथ आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया।