भोपाल
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई "कौशल विकास नीति" का प्रारूप तैयार किया है। अब इस नीति को और प्रभावी बनाने के लिए आम नागरिकों, शिक्षाविदों, उद्योग प्रतिनिधियों और नीति विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए हैं।
इस नीति का प्रारूप (वर्ज़न-1 और 2) विभाग की वेबसाइट www.mpskills.gov.in पर उपलब्ध है। महत्वपूर्ण सुझाव ई-मेल director.dsd@mp.gov.in पर आमंत्रित किये गये है। आम जनता के सुझावों से इस नीति को प्रदेश के युवाओं और उद्योगों के लिए अधिक उपयोगी और प्रगतिशील बनाया जाएगा।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					