खजुराहो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को खजुराहो में प्रस्तावित कार्यक्रम केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ म.प्र.शासन के अपर सचिव अविनाश लवानिया ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एएसपी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण में उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आने जाने के गेट्स, आने-जाने के लिए लोगों की व्यवस्थाओं के रोड मैप, स्टेज की लोकेशन, मंच कार्यक्रम प्लान, लोगों के बैठने, पेयजल, भोजन आदि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सेफ हाउस सर्किट हाउस लोकेशन की जानकारी ली।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अपर सचिव लवानिया ने खजुराहो में प्रस्तावित केन बेतवा परियोजना कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण