Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थाना बमीठा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को अवैध हथियार देशी कट्टा सहित किया गिरफ्तार

थाना बमीठा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को अवैध हथियार देशी कट्टा सहित किया गिरफ्तार

बमीठा

दिनांक 19 नवंबर को आरोपियों द्वारा ग्राम कुटिया में विवाद कर कट्टे से फायर कर हमला किया गया था, दो व्यक्ति घायल हुए थे जिनका उपचार चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता की हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार हो थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने घटना के मुख्य आरोपी पप्पू यादव उर्फ आसाराम यादव पिता नाथूराम निवासी ग्राम कुटिया को गिरफ्तार किया, आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किए गए। आरोपी पप्पू यादव को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व से जुआ एवं अवैध हथियार के 2 अपराध में लिप्त है। अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, उपनिरी मोहन सिंह ,उपनिरी ख्रिस्टोफर टोप्पो,  सउनि अशोक शर्मा , सउनि कमलेश दुवेदी प्र.आर.  रामकृपाल, आर. भानू पटेल, निकेश, उदय की भूमिका रही।