Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / डोंगरगढ़ के दो युवकों के एकाउंट नंबरों में करोड़ों रुपये का लेनदेन

डोंगरगढ़ के दो युवकों के एकाउंट नंबरों में करोड़ों रुपये का लेनदेन

राजनांदगांव

महादेव सट्टा एप से जुड़े एक मामले में जशपुर पुलिस डोंगरगढ़ के दो युवकों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों युवकों के एकाउंट नंबरों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है, जिसे पुलिस महादेव सट्टा एप से जोड़कर देख रही है।

सोमवार को जशपुर पुलिस ने दोनों युवकों को बैंकों में ले जाकर उनके खातों की डिटेल की जांच की। मंगलवार को जांच पूरी करके पुलिस वापस लौट गई। जांच के नतीजों के आधार पर यह पता चलेगा कि इन युवकों के खातों में कितनी राशि का लेनदेन हुआ है और यह लेनदेन महादेव सट्टा एप से कितना जुड़ा हुआ है।

महादेव सट्टा एप कनेक्‍शन में युवक की हुई थी गिरफ्तारी
कुछ माह पहले डोंगरगढ़ में महादेव सट्टा एप के संबंध में एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी, जो किसी राजनीतिक दल से संबंधित था और वर्तमान में जमानत पर है। उस युवक की गिरफ्तारी के बाद से नगर में चर्चा का माहौल गर्म है, और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मामला अब भी चल रहा है।

पुलिस की गुप्त कार्रवाई के कारण डोंगरगढ़ में हड़कंप मच गया है। युवकों का लिंक महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिससे स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने अभी तक कुछ भी बताने से इंकार किया है।

जशपुर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिससे आने वाले समय में सचाई सामने आ सकेगी। स्थानीय लोग इस मामले को लेकर चिंतित हैं और पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।

    "जशपुर की टीम जांच के लिए डोंगरगढ़ आई थी और संदिग्ध खाता नंबरों में हुए लेनदेन की जांच की जा रही है। मामला महादेव सट्टा एप से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन इस संबंध में मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।"
आशीष कुंजाम डोंगरगढ़ एसडीओपी