Friday , November 21 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / कार ने टायर फटने से खाए कई पलटे, मौसी ने भांजे को बाहर फेंककर बचाई जान

कार ने टायर फटने से खाए कई पलटे, मौसी ने भांजे को बाहर फेंककर बचाई जान

खरखौदा
रविवार की देर रात को टायर फटने से कार ने कई पलटे खाए। कार सवार महिला ने मौत को सामने देख गोद में लिए छह माह के भांजे की जान बचाने को उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया।

कई पलटे खाने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इसे भगवान का चमत्कार ही कहा जाएगा कि सड़क पर गिरा बच्चा व कार सवार पति-पत्नी व बच्चे की मौसी सकुशल बच गए। मामूली चोटें आने पर परिवार को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे गई। महिला ने पूरी घटना एंबुलेंस चालक को बताई, इसके बाद परिवार गुरुग्राम के लिए रवाना हो गया।

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
यह हादसा रविवार की रात को केएमपी एक्सप्रेस-वे पर साढ़े ग्यारह बजे हुआ। कार सवार एक परिवार जिसमें युवक, उसकी पत्नी, उसका छह माह का बेटा और उसकी साली उत्तराखंड से केएमपी होते हुए गुरुग्राम जा रहे थे। पिपली पहुंचने पर पर कार का टायर फट गया। इससे कार ने कई पलटे खाए।